UP School Reopen: योगी सरकार का ऐलान, यूपी में इस दिन से खुल जाएंगे सभी स्कूल, जानें गाइडलाइन्स
अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि यूपी में सोमवार से सभी स्कूल खुलेंगे
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में कोविड 19 की स्थिति का जायजा लेते हुए राज्य सरकारें स्कूल खोलने का आदेश जारी करने लगी हैं . उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी 2022 से नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने की जानकारी सामने आई है
उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे. लेकिन अब 14 फरवरी यानी सोमवार से नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल खोले जा रहे हैं . इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है. सभी छात्रों को कोरोना वायरस गाइडलाइंस का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा. कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करने से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने की उम्मीद रहेगी.
एजुकेशन सिस्टम को काफी हद तक प्रभावित किया
साल 2020 से देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण ने एजुकेशन सिस्टम को काफी हद तक प्रभावित किया है. सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए राज्य सरकारें अपने यहां स्कूल खोलने लगी हैं . उत्तर प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है
छात्रों को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
14 फरवरी यानी 2022 से यूपी में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. इस स्थिति में सभी छात्रों को कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. कक्षाओं में मास्क लगाकर बैठना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
इन राज्यों में खुल गए हैं स्कूल
राजस्थान में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल गए हैं. वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमित लानी होगी. वहीं मध्य प्रदेश में भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से बारहवीं तक सभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं. इन राज्यों के अलावा झारखंड सहित कई और राज्यों में भी स्कूलों को फिर से पढ़ाई के लिए खोल दिया गया है.