अनुप्रिया पटेल ने 2 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट की जारी, देखें किसी कहा से दिया टिकट
अनुप्रिया पटेल ने 2 प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट की जारी, इन्हें दिया टिकट
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बीजेपी की सहयोगी अपना दल प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दो और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की इस लिस्ट में मिर्जापुर के अलावा सिद्धार्थनगर के एक उम्मीदवार का नाम है.
भाजपा गठबंधन की सहयोगी अपना दल (एस) की 11वीं लिस्ट में दो और उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने मिर्जापुर की 96 सीट से मौजूदा विधायक राहुल प्रकाश कोल पर दांव खेला है, जो कि अपना दल (एस) की युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से विनय वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वह पार्टी के व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपने सहयोगी अपना दल को इस बार 18 सीटें दी हैं. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने भाजपा के साथ गठबंधन करके 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें उसे 9 सीटों पर जीत मिली थी.