बीजेपी में शामिल हुए शिवपाल के करीबी पूर्व सांसद रघुराज शाक्यन
सांसद रहे चुके रघुराज सिंह शाक्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए
इटावा. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावसे पहले सपा-प्रसपा गठबंधन को इटावा में बड़ा झटका लगा है. यहां शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और इटावा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे चुके रघुराज सिंह शाक्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या की मौजूदगी
बता दे कि बीजेपी के लखनऊ स्थित कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या की मौजूदगी में शाक्य ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें प्रसपा के पूर्व जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, बसपा नेता बादशाह राजपूत, सर्वेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीमा शाक्य जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल थे.
रघुराज सिंह शाक्य शिवपाल के करीबी
रघुराज सिंह शाक्य और इटावा प्रसपा जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. हालांकि जानकारों के मुताबिक रघुराज को सदर सीट से टिकट न मिलने के कारण ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए.
दरअसल शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ तालमेल कर समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया, लेकिन अपने किसी भी समर्थक को टिकट नहीं दिला पाए. इसी कारण उनके ज्यादातर समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. वहीं कुछ समर्थक ऐसे भी हैं जो भारतीय जनता पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर निर्दलीय ही किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं.