बीजेपी अब कल जारी करेगीअपना संकल्प पत्र, होंगे ये बड़े ऐलान

दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वरिष्ठ कई नेता रहेंगे मौजूद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव  को लेकर भारतीय जनता पार्टी कल यानी मंगलवार को राज्य मुख्यालय में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. यूपी बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वरिष्ठ कई नेताओं की मौजूदगी में जारी किया जाएगा.

किसानों, युवाओं, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन

इस घोषणापत्र में किसानों, युवाओं, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा बिजली बिल में राहत को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो चुनावी वादा किया था, उसे कुछ और मॉडिफाइड करते हुए यूपी में भी संकल्प पत्र में लाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही बिजली के बकाए बिल में भी छूट देने की घोषणा हो सकती है.

इससे पहले बीजेपी रविवार 6 दिसंबर को ही अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली थी. हालांकि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस बारे में बताया था कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के कारण बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र घोषित करने का कार्यक्रम टाल दिया है.

Related Articles

Back to top button