यूपी चुनाव में जय श्रीराम का नारा बना चुनावी मुद्दा, सपा-भाजपा के समर्थकों के बीच हुई तकरार
यूपी चुनाव में जय श्रीराम के नारे ने राजनीतिक माहौल को किया गर्म, सपा-बीजेपी समर्थकों में झड़प
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 10 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में यूपी की पार्टी नेताओं के बीच जुबानी जंग का दौर जारी है. वहीं हमेशा की तरह इस बार चुनावी माहौल में धर्म एक बार फिर मुद्दा बनता नजर आ रहा है. वेस्ट बंगाल के बाद यूपी के विधानसभा में भी जय श्री राम का नारा बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है.
सहारनपुर में तीन दिन पहले सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की चुनावी सभा में जय श्री राम का नारा लगाने के बाद जमकर विवाद हुआ था, तो वहीं सोमवार को देवबंद विधानसभा के गांव शिमलाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सपा उम्मीदवार कार्तिकेय राणा को देखकर गांव के कुछ युवाओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
चुनावी मैदान में लगे जय श्री राम के नारे
इतना ही नहीं इसके साथ युवाओं द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में भी नारेबाजी की गई, जिसके बाद सपा प्रत्याशी के समर्थक और गांव के युवक आमने-सामने आ गए. चर्चा है कि इस दौरान मारपीट भी हुई. गांव के बुजुर्ग लोगों ने बड़ी मुश्किल से पूरी स्थिति को संभाला. वहीं सहारनपुर के एक चुनावी कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी संजय गर्ग के सामने ही सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई. इतना ही नहीं एक पक्ष द्वारा विधायक संजय गर्ग पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई.
इसके अलावा रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा प्रत्याशी के गांव में घुसते ही युवा वर्ग मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करने लगता है. इतना ही नहीं इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी के समर्थक व भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई तक भी हो जाती है. जैसे-जैसे चुनाव धीरे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही गांव में तकरार बढ़ता दिख रहा है.
दो पार्टी के समर्थकों के बीच हुई तकरार
इसके अलावा रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा प्रत्याशी के गांव में घुसते ही युवा वर्ग मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करने लगता है. इतना ही नहीं इस दौरान गठबंधन उम्मीदवार के समर्थक व भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई भी शुरू हो जाती है. जैसे-जैसे चुनाव धीरे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही गांव में तकरार का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.