कांग्रेस ने 4 और प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, कल्याणपुर और तिंदवारी से महिलाओं को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने 4 और प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, जानें किसे कहा से दिया टिकट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को शुरू हो जाएगा. चुनाव मतदान से पहले सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उनके नामों का ऐलान कर रही हैं. ऐसे में कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट जारी लिस्ट में 2 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
4 उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी ने पिलीभीत, शाहदाबाद, कल्याणपुर और तिंदवारी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया. वहीं 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था. इसके अलावा तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट दिया गया. कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
4 उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी ने पिलीभीत, शाहदाबाद, कल्याणपुर और तिंदवारी के उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने पिलीभीत से शकील अहमद नूरी, शाहदाबाद से अज़ीमूशहन, कल्याणपुर से गायत्री तिवारी की जगह नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है वहीं तिंदवारी से आदिशक्ति दिक्षित चुनावी मैदान में उतारा है.
चौथी लिस्ट में इन प्रत्याशियों पर जताया पार्टी ने भरोसा
कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में हाथसर से कुलदीप कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अयोध्या से रीता मौर्य बीसलपुर से शिखा पांडे को टिकट दिया है. वहीं लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गौरीगंज से फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
Congress releases a list of 4 candidates for the upcoming #UttarPradeshElections pic.twitter.com/B7nX1YwdCJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 1, 2022
वहीं दूसरी लिस्ट के मुताबिक बेहत से रणधीर सिंह, नकुर से रणधीर सिंह, सहारनपुर से संदीप राणा, देवबंद सीट से राहत खलीली, रामपुर मनिहारन (एससी) से ओमपाल सिंह, गंगोह से अशोक सैनी, बरहापुर हाजी से अहसान अली अंसारी, धामपुर से हुसैन अहमद अंसारी, बिजनौर से अकबरी बेगम, चांदपुर से उदय त्यागी उर्फ माइकल, नूरपुर से बाला देवी सैनी का नाम शामिल है.