BSP ने उन्नाव की इन दो सीटों पर बदले उम्मीदवार, सपा-बीजेपी ने भी नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान
विस चुनाव से पहले उन्नाव की दो सीटों बीएसपी ने बदले उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ दिन और बचे हुए हैं. ऐसे में पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. वहीं यूपी के उन्नाव में चौथे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यह प्रक्रिया 3 फरवरी तक जारी रहेगी. इस बीच अभी तक सपा ने बांगरमऊ सीट और बीजेपी ने भगवंत नगर सीट से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. वहीं बीएसपी ने 2 दिन पहले सभी विधानसभाओं में उम्मीदवारों को उतारा था, लेकिन आज 2 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इनमें भगवंतनगर और दूसरी मोहान विधानसभा सीट शामिल है.
जानकारी मुताबिक उन्नाव में कुल 6 विधानसभा सीटे हैं, जिनमें 2 विधानसभा सीटें एससी कोटे में हैं. सफीपुर और मोहान विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष हृदयनाथ दीक्षित भगवंतनगर सीट से विधायक हैं. इस सीट पर बीजेपी ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. ऐसी खबर हैं कि वह अपने परिवार के लिए टिकट चाह रहे हैं.
बीएसपी ने दो सीटों पर बदले उम्मीदवार
इस विधानसभा चुनाव में नामांकन करने में महज तीन और बचे हुए हैं. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है. बीएसपी ने उन्नाव के मोहान विधानसभा सीट से पहले विनय चौधरी को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन अब उन्हें हटाकर सेवक लाल रावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भगवान नगर सीट से प्रेम सिंह चंदेल को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन अब बृज किशोर वर्मा को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना यह होगा कि सीट बदले जाने के बाद 10 मार्च को चुनावी नतीजों में कौन इन विधानसभा सीटों से अपनी जीत तय करता है.
इस चुनाव पार्टियों के बीच है जोरो की टक्कर
विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. जीत हासिल करने के इरादे से सभी पार्टियां सियासी राजनीति में एक दम एलर्ट मोड पर हैं. वहीं बीएसपी भी टिकट काटने में कोई परहेज नहीं कर रही है. पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को पहले टिकट दिया था, उन्हें हटाकर अब दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है.