पीएम मोदी के सपनों को साकार करने की दिशा में यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने लगाया फिटनेस और नो प्लास्टिक कैंप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक फ्री इंडिया और फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देते हुए यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन ने रविवार को दिल्ली में नो प्लास्टिक ड्राइव व फिटनेस कैंपेन का आयोजन किया। NDMC, एसोचैम, दिल्ली पुलिस, साफ्टा ग्रुप व वास्टाडा कंसल्टिंग के सहयोग से फेडरेशन ने खान मार्किट में कैंपेन चलाया।
इस कार्यक्रम के दौरान योग गुरु टाटा जी. ने उपस्थित बच्चों व पधारे सभी लोगों को फिट रहने के लिए योग के गुर सिखाये | उन्होंने लोगों से फिट इंडिया अभियान को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया | इस दौरान NDMC के एमओएस डॉ. रमेश कुमार, सीएमओ डॉ. आर एन सिंह, और स्वच्छता अभियान के निदेशक डॉ शकुंतला श्रीवास्तव के साथ एसोचैम के एसोसिएट सेक्रेटरी जनरल अजय शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे | कार्यक्रम के दौरान दयाल सिंह कॉलेज, ARSD कॉलेज के बच्चों व सभी अतिथियों ने मिल कर खान मार्किट, वाल्मीकि बस्ती व लोकनायक भवन में फ्लैग मार्च किया जिसका उद्देश्य मार्किट के सभी लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करना था |
प्लास्टिक लाओ, झोला पाओ
NDMC के एमओएस डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बैन करने की शुरुआत हमे अपने घर से ही करनी चाहिए | उन्होंने उपस्थित कॉलेज के बच्चों व मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज ही ये प्रण लें कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पहले हम अपने घर से बैन करेंगे और सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पोलीथीन आदि को अलग से रख के NDMC को दें | यदि आपको नहीं पता चल पा रहा है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कहाँ फेकना है तो NDMC ने कई तरह के स्टाल जगह जगह पर लगाए हैं जिसमें प्लास्टिक लाओ और झोला पाओ का अभियान चल रहा है | आप वहां जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक देकर झोला ले सकते हैं |
वहीँ एसोचैम के एसोसिएट सेक्रेटरी जनरल अजय शर्मा ने प्लास्टिक बैन को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन को बधाई दी | उनके साथ ही यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव विनय त्रिपाठी ने कहा कि हम दिल्ली के लगभग हर इलाके में इस तरह के जागरूकता अभियान चलाएंगे जिससे लोगों में स्वयं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग त्यागने की भावना जागृत हो। इससे हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ बनेगा और देश भी स्वस्थ रहेगा | वहीँ फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि अगर हमे अपनी आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना है तो हमारी युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और प्लास्टिक से मुक्ति के इस आन्दोलन में अपना योगदान देकर भारत को प्लास्टिक से मुक्त करना होगा |
आने वाले कार्यक्रम :
13 अक्टूबर – गोल मार्किट
20 अक्टूबर – बंगाली मार्किट
27 अक्टूबर – हनुमान मंदिर, बाबा खरक सिंह मार्ग