अवतार सिंह भड़ाना ने कहा- कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, RLD के टिकट पर लडूगा चुनाव

कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के तुरंत बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेकर सपा-रालोद की टेंशन बढ़ाने वाले अवतार सिंह भड़ाना ने अब यूटर्न ले लिया है। समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को राहत देते हुए गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से अवतार सिंह भड़ाना फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को ही अपना नामांकन वापस ले लिया था, मगर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के तुरंत बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और ऐलान किया कि वह चुनावी मैदान में उतरेंगे।

हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा

बता दे कि सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है। चाहे कोई भी मैदान हो, समाज के लिए, उनके अधिकारों के लिए, गरीबों के लिए वीरता से जंग लड़ी है। कोरोना के शुरुआती लक्षण थे लेकिन RTPCR की रिपोर्ट में कोरोना नहीं है। अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा।’ इस ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को भी टैग किया है और लड़ेंगे और जीतेंगे हैशटैग भी लगाया है।

बता दे कि कोरोना संक्रमित होने के चलते अवतार सिंह भड़ाना ने जेवर विधानसभआ सीट से अपना नामांकन वापस लिया था, मगर गुरुवार को ही उनकी जब कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और कहा कि वह दोबारा चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने 13 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट में जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया था। वह भाजपा छोड़कर आरएलडी में गए थे।

पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी

अवतार सिंह भड़ाना को दल बदलने में माहिर माना जाता है। वहीं, पिछले दिनों उन्होंने चुनावी बयार में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था। इस दौरान भड़ाना ने कहा था है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी। वह कुछ दिन पहले ट्रैक्‍टर पर सवार होकर नामांकन करने गए थे।

 

Related Articles

Back to top button