शिवपाल यादव ने लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे को बताया निराधार, कही ये बात

लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में कोई सच्चाई नहीं, पूर्णतया निराधारऔर तथ्यहीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक गलियारों में जैसे हड़कंह मच गया हैं। वही मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद शिवपाल यादव को लेकर यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई का बयान सामने आया था। उन्होने इस बयान में कहा कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी भाजपा के संपर्क में हैं। जिसपर शिवपाल यादव ने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में कोई सच्चाई नहीं है, मैं भाजपा में शामिल हो सकता हुं यह दावा पूर्णतया निराधारऔर तथ्यहीन है।

शिवपाल ने भाजपा को उखाड़ फेकने की अपिल

बता दे कि डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई के बयान को शिवपाल यादव ने खारिज कर दिया है। उन्होने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में कोई सच्चाई नहीं है, मैं भाजपा में शामिल हो सकता हुं यह दावा पूर्णतया निराधारऔर तथ्यहीन है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थको सो आहान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़कर फेक दे एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली वाली सरकार बनाएं।

डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई का बयान

दरअसल यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि शिवपाल सिंह भाजपा के संपर्क में हैं। शिवपाल यादव को सपा प्रमुख अखिलेश ने झटका दिया और अब शिवपाल बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश से अपना परिवार नहीं संभल रहा है। अखिलेश यादव से अपने परिवार की टूटन नहीं संभल रही। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि इससे दोनों को फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button