बीजेपी का दामन थामने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात, जानें क्या
BJP में शामिल हुई अपर्णा यादव, अखिलेश यादव और परिवार को लेकर कह दी ऐसी बात
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद पार्टी के नेताओं के बीच दलबदल का दौर जारी हो गया है. अपर्णा यादव ने 19 जनवरी बुधवार को सपा का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है. अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. उनका यूं तरह भाजपा को ज्वाइन करना सपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
अपर्णा यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
बता दें भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है. अपर्णा ने यह भी कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है. अपर्णा यादव से सवाल किया गया कि क्या अखिलेश यादव उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, इसलिए बीजेपी में जाने का फैसला किया? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैंने हमेशा राष्ट्र को हमेशा धर्म माना है. हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है. यह मेरी नई पारी है. मैं पीएम मोदी, सीएम योगी से काफी प्रभावित हूं. उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन किया है.
अपर्णा से आगे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रधर्म को नहीं निभाती? इस पर अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहना चाहतीं. वह बोली कि यह मेरा निजी विचार है कि पिछले पांच सालों में जिस तरह से प्रदेश में सीएम योगी ने काम किया है, जितनी स्कीम आई हैं वह प्रभावशाली है.
ऐसे मे अपर्णा से आगे जब सवाल किया गया कि बीजेपी इस बार यूपी में कितनी सीट जीत सकती है और क्या वह भी लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि वह किसी शर्त पर बीजेपी में नहीं आई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा यूपी में सरकार बनाएगी.
बीजेपी में आने के बाद प्रेस वार्ता कर अपर्णा यादव बोलीं, ‘सब जानते हैं कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं और मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है. राष्ट्र का धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए.’
पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं अपर्णा
इतना ही नहीं अपर्णा ने पीएम मोदी की बारे में बात करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहती हैं. उन्होंने यहां स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार के लिए चलाई गई स्कीम्स का भी जिक्र किया है. उनके बीजेपी में आने पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम यूपी में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी. अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी के शासन में एक अच्छा सुशासन है. उनसे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं. काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.