अखिलेश यादव ने भाजपा के इस विधायक को दिया ऑफर, कहा टिकट हम तुरंत दे देंगे उन्‍हें

राधा मोहन दास अग्रवाल चाहें तो, सपा उन्हें तुरंत अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। वही सभी दल जमकर तैयारियों में जुटे हैं। एक पार्टी दूसरे पार्टी के नेता को अपने कुनबे में शामिल करने के लिए आफर पर आफर दे रहे हैं। एसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को गोरखपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक को टिकट का खुला ऑफर दे दिया। अखिलेश ने कहा, ‘अगर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल चाहें तो समाजवादी पार्टी उन्हें तुरंत अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी।

टिकट हम तुरंत दे देंगे उन्‍हें

बता दे कि सपा मुख्यालय में ‘अन्न संकल्प’ के मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने गोरखपुर शहर से बीजेपी के चार बार के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का जिक्र निकालते हुए पत्रकारों से कहा, ‘अगर आपका संपर्क हो तो उनसे बात कर लीजिए, टिकट अभी घोषित। टिकट हम तुरंत दे देंगे उन्‍हें।

भाजपा ने सबसे ज्यादा किया उनका अपमान

’अखिलेश यादव ने कहा, ‘आपको याद हो या न हो, मुझे याद है जिस समय मुख्‍यमंत्री के शपथ के कार्यक्रम में गया था तो मैंने अपनी आंखों से देखा था कि राधा मोहन अग्रवाल को कहीं जगह नहीं मिली थी बैठने के लिए वह दायीं तरफ बेचारे अकेले खड़े थे। उनका भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा अपमान हुआ है।

भाजपा ने इस बार मुख्‍यमंत्री योगी को घोषित किया

वहीं अखिलेश की इस न्यौते पर भाजपा विधायक ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर में तो मुख्यमंत्री योगी जी भाजपा के उम्मीदवार हैं लेकिन जहां भाजपा के सामान्य प्रत्याशी हैं, वहां भी अखिलेश के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं है, इसलिए उनकी बेचैनी और हताशा साफ दिख रही है। बता दें कि राधा मोहन दास अग्रवाल वर्ष 2002 से ही गोरखपुर शहर सीट पर लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। हालांकि इस बार बीजेपी ने उनकी जगह उस सीट से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को उम्मीदवार घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button