लखनऊ IET के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव, स्थगित की गईं परीक्षाएं
आईआईटी लखनऊ में करीब 700 छात्रों का सैंपल लिया गया
लखनऊ: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। लखनऊ आईईटी के करीब 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिस कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं हॉस्टलों को भी खाली करा लिया गया है।
700 छात्रों का सैंपल लिया गया
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईआईटी लखनऊ में करीब 700 छात्रों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से करीब 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि हमारे छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद तत्काल प्रभाव से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और 14 छात्रों को क्वारंटीन किया है। निदेशक ने कहा कि 11 जनवरी से 24 जनवरी 2022 तक होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित तक दिया गया है। इन परीक्षाओं की संशोधित तिथि संस्थान में कोरोना स्थिति में सुधार के बाद जारी की जाएगी।