चाचा शिवपाल से मिले अखिलेश यादव, टिकट बंटवारे पर हुई बात
सपा में सीट बटवारें को लेकर मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। अब उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा है, हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है। मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जिस तरह से ट्वीट किया था उससे तो खबर फैल गई कि मौर्य ने सपा ज्वाइन कर लिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
शिवपाल से अखिलेश ने की मुलाकात
हालांकि मौर्य ने अभी अपने सारे सियासी पत्ते नहीं खोले हैं। वह सपा में जा रहे हैं या नहीं इस पर भी उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव से इस पर बात होनी है। मौर्य के इस्तीफा देने के बाद कई भाजपा विधायक उनके आवास पर मौजूद थे। उनके साथ ही तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वही आज अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से मुलाकात की, दोनो के बीच सीट बटवारें को लेकर बातचीत हुई।