पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा-प्रधानमंत्री जी को मंच तक तो जाने देते

लखनऊ: पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामले पर सियासत तेज हो गया है. ऐसे में शुक्रवार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, मैं उस पर कोई बहुत बड़ी बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मेरी पंजाब के लोगों से और किसानों से अपील है कि कम से कम पीएम मोदी को मंच तक तो जाने देते. वह मंच पर जाते खाली कुर्सियां देखते तो अच्‍छा लगता उनको और खाली कुर्सियों पर भी भाषण देने लगते. क्‍योंकि यूपी में खाली कुर्सियां हैं उनके लिए तो कम से कम किसान भाइयों से हमारी ये अपील है कि अकेले मंच पर बोलने तो देते उन्‍हें’.

अखिलेश यादव ने कहा, मैंने 25 लोगों के बीच दिया था भाषण

अखिलेश यादव ने अपना एक किस्‍सा सुनाते हुए कहा, ‘मुझे याद है अपना एक समय. मैं कोडरमा में गया था. उन्होंने कहा मैं देख रहा था हमारी पार्टी के नेता लगातार मुझे रोक रहे हैं. कार्यक्रम 11 बजे का था. पहले आधे घंटे रोका, फिर आधे घंटे रोका, फिर आधे घंटे रोका, जब डेढ़ घंटा हो गया तो मैंने कितने घंटे रोकोगे. मेरे कान में एक नेता ने बताया कि लोग कम आए हैं. मैंने कहा कि कम लोग होने से नहीं होता. मैंने 25 लोगों के बीच भाषण दिया था.

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘इसलिए मैं ये कह रहा हूं कि किसानों भाइयों से हमारी ये अपील है कि पीएम जी को खाली मंच पर जाने देने चाहिए था. कम से कम उस दिन पीएम मोदी और बीजेपी के लोग बताते कि तीन काले कानून क्‍यों लाए गए थे और तीन काले कानून क्‍यों वापस ले लिए गए. ये सुनने को पूरा देश बैठा है.’

जानिए क्या है पूरा मामला

पीएम मोदी 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में रैली के लिए गए थे, लेकिन हुसैनीवाला के पास एक फ्लाईओवर पर उनके काफिले को लगभग 20 मिनट तक रुकना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ, क्‍योंकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने फ्लाई ओवर को आगे से रोक रखा था. वहीँ एसपीजी ने दौरा रद्द करने का फैसला किया और लौटते वक्‍त पीएम नरेंद्र मोदी ने भटिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां से जिंदा लौट रहा हूं.’

ववहीँ पीएम मोदी के इस बयान के बाद सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षा में इस चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने तीन सदस्‍यीय कमेटी बनाई और पंजाब सरकार ने दो सदस्‍यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जिस तरह से शुक्रवार को अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनके दौरा रद्द होने के पीछे खाली कुर्सियों की वजह बताया है.

Related Articles

Back to top button