PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय ने गठित की कमेटी

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय जांच की जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जांच समिति का गठन किया है. वहीं दिल्‍ली में ओम‍िक्रॉन तेजी से फैलने लगा है और अब कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ मरीजों की जान भी जा रही है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि अब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट (Omicron Variant) कम्‍युन‍िटी स्‍प्रेड कर चुका है.

1. PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, जल्द से जल्द सौंपनी होगी रिपोर्ट
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय जांच की जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जांच समिति का गठन किया है. पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की तीन सदस्यीय समिति जांच करेगी. तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सुरक्षा), कैबिनेट सचिवालय करेंगे और इसमें बलबीर सिंह, संयुक्त निदेशक, आईबी और एस सुरेश, आईजी, एसपीजी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button