पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
अनुराग ठाकुर ने किया था इशारा, गृह मंत्रालय जल्द करेगा हाई लेवल कमेटी का गठन
लखनऊ: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में गृह मंत्रालय ने एक्शन ले लिया है. गृह मंत्रालय ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है. जिसके बाद उन्होंने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. यह तीन सदस्यीय कमेटी लापरवाही की जांच कर गृह मंत्रालय को जल्द रिपोर्ट सौंपेगी. पीएम की सुरक्षा में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कमेटी सिफारिश करेगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था इशारा
बता दें इससे पहले पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ऐसा फैसला लिया जा सकता है जिसके बाद भविष्य में कभी कोई प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करेगा. कैबिनेट बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा था कि क्या ऐसे हालात में जहां राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने पीएम मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही की है. वहां विधान सभा चुनाव निष्पक्ष हो सकते है ?
वहीँ गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने कल की घटना पर गुस्सा और नाराजगी जताई. कुछ सदस्यों ने बहुत कड़े फैसले लेने की गुजारिश भी की है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 7 जनवरी को हो सकती है.
गृह मंत्रालय के बाद पंजाब सरकार ने गठित की उच्च स्तरीय कमेटी
पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. समिति में रिटायर्ड जज मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा इसमें शामिल होंगे. वहीं ये कमेटी 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.