अखिलेश यादव श्रीकृष्ण के सपने वाले बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार, कही ये बात
अखिलेश के सपने वाली बात पर सीएम योगी बोले, जब सत्ता मिली थी तब मथुरा...
लखनऊ: यूपी में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है. सीएम योगी ने अखिलेश यादव के ‘श्रीकृष्ण के सपने’ वाले बयान पर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ये भी कहा होगा जब तुम्हे सत्ता मिली थी तब मथुरा, गोकुल, बरसाना और वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दी.
बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के दौरान कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण रोज उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि राज्य में सपा की सरकार बनेंगी. सपा ही यूपी में राम राज्य लाएगी.
जिसके बाद यूपी सीएम ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कुछ लोगों के सपने में लखनऊ में भगवान श्रीकृष्ण सोने में आ रहे होंगे, कि जो काम तुमने नहीं किया है. भाजपा ने किया है. श्रीकृष्ण उनको कोस रहे होंगे कि जब आप सरकार में थे तो गोकुल, मथुरा में कुछ न करा पाए.
तभी जवाहरबाग की घटना हुई, जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए. मथुरा जिला था, जहां कोसीकलां का पहला दंगा हुआ था. जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी. मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा. पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है, उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. आज प्रदेश में दंगा नहीं गन्ना पैदा होता है.
जानिए क्या हुआ था जवाहरबाग में?
बता दें मथुरा में जय गुरुदेव के अनुयायियों ने जवाहरबाग की भूमि पर कब्जा कर रखा था. यहां रामवृक्ष यादव भारत सरकार के समानांतर सरकार चला रहा था. जब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जवाहरबाग को खाली कराने पहुंची तो अनुयायियों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद उसमे 22 उपद्रवी मारे गए.
सपनों में बन रही सरकार- मुख्तार नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अखिलेश यादव के सपने वाले बयान को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, ये सपनों के सौदागर हैं. इनकी सरकार जमीन पर तो नहीं बन रही है. इसलिए ये सपनों में अपनी सरकार बना रहे हैं. सपनों पर तो कोई टैक्स नहीं है. उन्होंने कहा, ये बाहुबली, भ्रष्टाचारी और बलवाइयों के लिए अपनी सरकार बना रहे हैं. नकवी ने कहा, राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को सद्बुद्धि आ गई है, इसलिए वह रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. राम भक्तों पर गोली चलाने के बाद शायद उन्हें माफी मांगने के लिए कोई सपना आ जाए.
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अखिलेश को मुंगेरी लाल का सपना आ रहा था. अब भगवान कृष्ण का सपना देख रहे हैं. मेरा यह मानना है कि उन्हें 2022 के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए. उन्हें अब 2027 की तैयारी करनी चाहिए. 2022 का फैसला जनता ने कर दिया है, बस वोट पड़ना और गिनना बाकी रह गया है.
मौर्य ने कहा वह अयोध्या जा रहे हैं. अच्छी बात है कि उन्हें राम जी के चरणों पर सिर झुकाना पड़ रहा है. यह भाजपा के विचारधारा की जीत है.