न्यू ईयर पर सोने और चांदी की कीमतों में हुई गिरावट, जानें आपके शहर क्या है कीमत

सोने और चांदी की कीमतों में आई कमी, जानें अपने शहर कीमत

Petrol-diesel price: नए साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सर्राफाबाजार सोना व चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. आज कारोबारी बाजार के पहले दिन सोने के दामों में कमी देखी गई. वहीं इसके साथ चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. 3 जनवरी यानी सोमवार को 0.14 फीसदी की कमी के साथ एमसीएक्स  पर 48,032 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से मिल रहा है. वहीं चांदी की चमक भी बाजार में फीकी पड़ गई है. जिसके बाद चांदी के दामों में 0.40 फीसदी की कमी देखी गई है. जिसके बाद आज सर्राफा बाजार में चांदी 62, 4 11 प्रति किलोग्राम के दाम से बिक रहा है.

ग्लोबल मार्केट में जानें सोने व चांदी के भाव

ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी नए साल के पहले दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. पीली धातु में 3.95 डॉलर प्रति औंस की गिरावट देखी जा रही है और ये 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 1824.80 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस कर रही है. इसके अलावा चांदी की बात करें तो चांदी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 23.17 डॉलर प्रति औंस पर आज बिजनेस कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें सोने के आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. सभी गहनों पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट गोल्ड के गहने पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

इस तरह चेक करें अपने शहर में सोना व चांदी की कीमत

सोना और चांदी लेने बाजार जाने से पहले उसकी कीमतें जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे फोन से पता कर सकते हैं. बता दें इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कीमत जन सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके एसएमएस आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे ही सोने व चांदी की कीमतें जान सकते हैं.

Related Articles

Back to top button