जन स्वास्थ्य, जन सुविधा ,पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान
इससे अब हर कोई इसका उपयोग करके स्वास्थ्य लाभ ले सकता
आजमगढ़ में जन स्वास्थ्य, जन सुविधा ,पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चलाए जा रहे।विशेष अभियान के तहत भारत रक्षा दल द्वारा आज ठंडी सड़क पर स्थित पार्क में दो एक्सरसाइज मशीन लगाकर उसका उद्घाटन कॉलोनी के वरिष्ठजनों से करवा कर उसे जनता को समर्पित कर दिया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि यह पार्क बनने के बाद उपेक्षित हालत में छोड़ दिया गया था। पार्क में झाड़ झंकार, कूड़ा करकट भर गया था। जिससे कोई यहां आने की हिम्मत नहीं करता, यह देख कर हम लोगों को काफी पीड़ा होती और कार्यकर्ताओं ने तय किया कि अब इस पार्क में हम लोग हाथ लगाकर इसकी भी दशा बदल दें,फिर क्या था सितंबर 2020 में इस पार्क में कार्यकर्ताओं का श्रमदान शुरू हुआ जो निरंतर बिना नागा किए अभी भी चल रहा है। कार्यकर्ताओं के श्रमदान, समय दान की बदौलत इस पार्क की कायापलट हो गई, झूला, स्लाइडर और अन्य साधन बच्चों को खेलने के लिए व्यवस्था कर दी गई, अब यहां बड़ी संख्या में बच्चों और लोगों का खेलना, टहलना शुरू हो गया ,इसी को आगे बढ़ाते हुए इस कॉलोनी के कैलाश सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ जनों को साथ लेकर उनकी भागीदारी से इस पार्क में इन दो मशीनों को भी लगा दिया गया। इससे अब हर कोई इसका उपयोग करके स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।
पार्क की रौनक स्वतः बढ़ जाएगी
दूसरा फायदा अब यहां आने वालों की संख्या भी बढ़ेगी जिससे पार्क की रौनक स्वतः बढ़ जाएगी।उद्घाटन अवसर पर उपस्थित इंद्रासन राय ने कहा कि भारत रक्षा दल के लोग जिस तरह सेवा,रचना और समाज निर्माण कार्य कर रहे हैं इनपे हम लोगो को काफी गर्व होता है। इन लोगों का हर काम अनुकरणीय है। पैसा,चन्दा तो कोई ले-दे सकता है लेकिन इन लोगो जैसा कार्य कोई दूसरा नहीं कर सकता , जहां भी जैसी जरूरत होगी हम लोग सदैव इन लोगों के साथ खड़े है। इस पार्क को इस हालत में पहुंचाने के लिए आजमगढ़ नगर के लोग भारत रक्षा दल के आभारी हैं। मशीन का उद्घाटन बच्चा सिंह ने किया। इस अवसर पर इंद्रासन राय, आलोक अग्रवाल, जितेंद्र सिंह,राजू यादव,जगदम्बा सिंह,रामलाल सिंह,बबलू पाठक, हाकिम सिंह, जितेंद्र सिंह,और भारत रक्षा दल के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।