मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, अमेठी पुलिस अलर्ट
इस जनसभा में लगभग 50,000 लोग सम्मिलित होने की संभावना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर पहुंचेंगे जहां पर वह गाजीपुर से चलकर अमेठी पहुंची भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास रैली का समापन करेंगे इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस जनसभा में लगभग 50,000 लोग सम्मिलित होने की संभावना है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रैली स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारियों एवं बीजेपी के विधायकों कार्यकर्ताओं तथा नेताओं ने पहुंचकर निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त की ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि अयोध्या परी क्षेत्र में आने वाले सभी जनपदों जिसमें विशेष रूप से अंबेडकर नगर सुल्तानपुर बाराबंकी एवं अमेठी जनपद की पुलिस को लगाया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था
हर तरह की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जा रहा है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा जिस जल्द स्वस्थ रैली का शुभारंभ गाजीपुर से किया गया था उसी जल्द स्वस्थ रैली का समापन अमेठी जनपद के जगदीशपुर स्थित मुबारकपुर में होगा यह जन विश्वास रैली आज ही अमेठी जनपद पहुंच जाएगी और सुबह यह अमेठी कस्बे से निकलकर मुंशीगंज होते हुए बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी जहां पर जगह-जगह रैली का स्वागत किया जाएगा इस रैली में कई केंद्रीय मंत्री साथ साथ चल रहे हैं गौरीगंज से यह रैली जाम होते हुए जगदीशपुर पहुंचेगी जहां पर समापन करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।