अखिलेश यादव ने जनता से किया वादा, साइकिल चालकों के हादसे में मौत पर मिलेगा मुआवजा

अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले किया ऐलान, साइकिल से एक्सीडेंट होने पर मिलेगा मुआवजा

लखनऊ: चुनाव नजदीक आने होने की वजह से पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग का दौर जारी है. वही सभी पार्टियां जनता को घेरने की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऐसे में सपा नेता अखिलेश यादव ने उन्नाव में एक एक कार्यक्रम के दौरान वादा किया है कि अगर राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो साइकिल से एक्सीडेंट होने या सांड़ से लड़ जाने की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा सपा का चुनाव चिन्ह भी साइकिल है.

उन्नाव में अखिलेश यादव ने खूब किया वादे

बता दें आज कानपुर में मेट्रो के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने लोगों से वादा किया है कि अगर साल 2022 में यूपी में उनकी सरकार बनती है तो कानपुर में गंगा को पार करते हुए वह उन्नाव तक मेट्रो सेवा को पहुंचा देंगे.

पीएम मोदी ने मंगलवार को ही कानुपर में मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया है. उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, लगातार माजवादी रथ चल रहा है. जनता का अपार साथ मिल रहा है जिससे भाजपा घबरा गई है. इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा, आज सरकार झूठ बोल रही है. बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है. खाद की बोरी चोरी हो रही है, बिजली का बिल महंगा है यही वजह है कि जो कारखाना लगना यूपी में शुरू हुआ था वह अब तक नहीं लग पाया.

उन्नाव कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने भाजपा पर किया वार

सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कार्यक्रम में कहा, ‘बनारस से लेकर बक्सर तक लाशें बहती हुई दिखाई दे रही थी. सरकार सासों के लिए झूठ बोल रही है. वह प्राण घातक और झूठी सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘बीजेपी से ज्यादा झूठी पार्टी कोई नहीं है.’ सीएम योगी पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव बोले ‘मुख्यमंत्री बड़े बड़े विज्ञापन दे रहे हैं. जिनका परिवार नहीं है वह किसी के परिवार का दर्द नहीं समझ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button