यूपी में टीकाकरण तेज करने का सीएम योगी ने दिया निर्देश, कहा-बढ़ रहा है केस

सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा 24 घंटे में और भी तेज करें टीकाकरण

लखनऊ: देश दुनिया के बाद कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने यूपी में भी दस्तक दे दी हैं.  यूपी की योगी सरकार इसके खिलाफ कड़े दिशा-निर्देश दे रही है. ऐसे में सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि पीएम मोदी के निर्देशानुसार आगामी 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चों को कोविड टीकाकरण का सुरक्षा कवर प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है. इसी प्रकार, 10 जनवरी, 2022 से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 साल से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज दी जाएगी.

इसके दृष्टिगत वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. भारत सरकार से सतत संपर्क में रहें. कोविड टीकाकरण में यूपी ने अब तक शानदार कार्य किया है. उन्होंने कहा यह क्रम आगे भी जारी रहे, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. किशोरों के टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए. सीएम योगी ने ये निर्देश टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं.

कोविड से बचाव के लिए जरुरी ट्रेसिंग, टेस्टिंग

सीएम योगी ने कहा कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति अभी नियंत्रित है. वहीं बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 82 हजार 587 सैम्पल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त हुए. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 19 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 9 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्टिंग करके यूपी टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है. यहां 6 करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 12 करोड़ 51 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है.

Related Articles

Back to top button