दरोगा जी ने की अभद्रता, किसान यूनियन में उबाल
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे प्रकरण की जांच के दिए आदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक दरोगा द्वारा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिससे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। दरोगा द्वारा अभद्रता करने की शिकायत भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक शामली से की है और चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वही अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की बात कही गई है।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कल झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊण तिराहे पर एसआई उपेंद्र चौधरी की बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के दौरान ड्यूटी लगी हुई थी जहां से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कार में सवार होकर गुजर रहे थे तो उनसे तिराहे पर मौजूद दरोगा उपेंद्र चौधरी ने उनके साथ गाली गलौज और अभद्रता की और जब भारतीय किसान यूनियन का झंडा गाड़ी पर लगा हुआ देखा तो कहा कि झंडा उतार कर तुम्हारे अंदर घुसा दूंगा इतना ही नहीं दरोगा उपेंद्र चौधरी ने किसान यूनियन के कार्यकर्ता का गिरेबान पकड़ कर उसके साथ गाली-गलौज की और उसका गला घोटने का प्रयास भी किया। दरोगा द्वारा किसान यूनियन के कार्यकर्ता के साथ की गई अभद्रता से भारतीय किसान यूनियन मैं रोष व्याप्त है जिसके चलते आज गुरुवार को दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस शामली पहुंचे जहां पर उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ एक शिकायती पत्र अपर पुलिस अधीक्षक शामली को दिया और चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। वही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने इस पूरे मामले पर कहां की भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा उनको एक शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी वह निष्पक्षता से जांच करा कर सच्चाई के आधार पर कार्यवाही अमल में लाएंगे।