सनी लियोनी का नया गाना मधुबन हुआ रिलीज, हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
सनी लियोनी के नए गाने मधुबन पर मचा बवाल, लगा ये आरोप
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने नए गाने मधुबन की वजह से चर्चा में हैं. सनी लियोनी का नया गाना मधुबन रिलीज होने के साथ विवादों में आ चुका है. सनी के इस गाने से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स लगातार सनी लियोनी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, सनी ने अपने इस गाने के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि ‘क्या आपने इसे देखा?’
वहीं सनी लियोनी के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे नाराज होते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है.’, वहीं अन्य ने लिखा, ‘यह तो बुरा हुआ. कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को आहत न करें.
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeonehttps://t.co/bcowk6XJTN
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 22, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स दिखे नाराज
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, आपके पास गीत के लिए कोई अन्य नाम नहीं है या सिर्फ गीत के लेखक के पास मधुबन और हमारी राधा मां को किसी भी कीमत पर बदनाम करने के ये तरीके हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर कोई इस गाने की रिपोर्ट करे. मेरे भगवान को बदनाम करना आपका अधिकार नहीं है. इस गाने को हटाओ और बोल बदलो.’
जानकारी के मुताबिक सारेगामा ने बुधवार को फेमस सिंगर कनिका कपूर और सनी लियोनी की सुपरहिट जोड़ी के साथ मिलकर डांस ट्रैक ‘मधुबन’ लॉन्च किया. इस गाने में सनी का शानदार र डांस देखते ही बन रहा है, जिसे बॉलीवुड के पसंदीदा नृत्य उस्ताद गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया है.
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब यह गाना काफी वायरल हो रहा है. इस गाने के रिलीज पर सनी ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली रही हूं कि दर्शकों ने मेरे सभी गीतों को पसंद किया है, जिसमें मैंने अपना डांस भी दिखाया है