सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया वार, कहा- पिछली सरकार की सोच छोटी…

सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, पिछली सरकार की सोच छोटी, तभी नहीं हुआ विकास

लखनऊ: आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग इन दिनों चरम पर हैं. सभी पार्टियों के नेता विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार सोच बहुत छोटी थी, इसलिए एक परिवार तक सिमित रह गए.

बता दें जौनपुर जिले के मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कॉलेज में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ लगभग 1500 करोड़़ रुपये की परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा सरकार वार किया है.

उन्होंने कहा, छोटी सोच के लोग बड़ा काम नहीं कर सकते हैं. पिछली सरकार की सोच संकुचित थी, छोटी थी, इसलिए एक परिवार तक सीमित थी. इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा आज पीएम मोदी  के लिए भारत की 135 करोड़ आबादी ही परिवार है, इसलिए भारत सरकार के स्तर पर अवसंरचना, विकास की बड़ी-बडी परियोजनाएं आज लागू की जा रही हैं.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित

सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी सरकार पर तीखा वार किया है. इसके साथ उन्होंने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि आज उन्ही की वजह से बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लागी की जा रही हैं. दुनिया में सम्मान बढ़ा है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, विकास संकुचित सोच से नहीं होता है, विकास के लिए विराट सोच चाहिए, जो लोग क्षेत्र के नाम पर जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, परिवार के नाम पर, वंश के नाम पर राजनीति करते थे वह बड़ी सोच नहीं दे सकते थे.

अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने कसा तंज

योगी ने कहा, जिन लोगों ने भारत को परिवार माना है और पूरे देश के विकास की एक विराट सोच को लेकर कार्य शुरू किया है आज उसका परिणाम है कि विकास के कार्य युद्ध स्तर पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्‍होंने कार्यक्रम में मौजूद नितिन गडकरी की भी तारीफ की हैं. सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम त्रेता युग में हुए थे, लेकिन राम जानकी मार्ग की ओर किसी का ध्यान नहीं गया,उस मार्ग का विकास गडकरी जी ने किया.

Related Articles

Back to top button