पूर्वांचल में एक बार फिर बीजेपी को लगा झटका, सपा में शामिल हुए ये नेता

बीजेपी के कई नेताओं ने थामा सपा अखिलेश यादव का हाथ

लखनऊ: आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टियों के नेता अपनी पार्टियां भी बदल रहे हैं. इस टक्कर की राजनीतिक लड़ाई में नेता नई पार्टी के तलाश में हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह बीजेपी का दामन छोड़कर सपा का हाथ थाम लिया है. वहीँ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी हैं.

सपा ने ट्वीट किया, ”सपा का बढ़ता कारवां, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेतृत्व में आस्था जताते हुए बलिया के चिल्कहार विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए. आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन.”

सपा में कई नेता हो चुके शामिल

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बलिया की चिलकहर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हो चुके हैं

जानकारी के मुताबिक साल 2002 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राम इकबाल सिंह चिल्कहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. वहीं,साल 2008 में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, चिल्कहार सीट का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो गया था. हाल ही के दिनों में वह लगातार अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे थे. इससे पहले उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भी यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. अपनी ही पार्टी से बगावत करने के दौरान यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button