लखीमपुर मामला: युवा कांग्रेस ने अजय टेनी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, इन चीजों की मांग

युवा कांग्रेस ने अजय टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ: इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि बीजेपी की चाल को देश समझ चुका हैं. अब बीजेपी की ‘कुचलो और बर्बाद करो’ की नीति नहीं चलेगी. देश लखीमपुर खीरी ह‍िंसा में मृत किसानों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.

बता दें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर खीरी ह‍िंसा के अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से बर्खास्त क्यों नहीं क‍िया जा रहा है? लखीमपुर खीरी ह‍िंसा में मंत्री पुत्र की संलिप्तता साबित हो चुकी है, इसके बाद भी सरकार और प्रशासन अन्याय करने में लगी है, यही वजह है कि आवाज उठानी पड़ रही हैं.

श्रीनिवास बी वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण के बारे में 2014 के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कितनी बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन आज उनकी सरकार अपराधी प्रवृति के लोगों के संरक्षण में सबसे आगे खड़ी है. मोदी सरकार का असली चाल, चरित्र और चेहरा दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.

उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी ह‍िंसा के दोषियों को बचाने के लिए सरकार जिस स्तर पर उतर आई है किसी से छिपा नहीं है. गृह राज्यमंत्री को अब तक पद से बर्खास्त ना करके बीजेपी ने अपना किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा की जब तक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इस्तीफा नहीं देते तब तक हम इन्हें अब नहीं छोड़ेंगे.

इस घटना में आठ लोगों की हुई थी हत्या

जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को हुई इस घटना में चार किसानों व एक स्थानीय पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. आशीष मिश्रा व उसके साथियों पर आरोप है कि वह फायरिंग करते हुए किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदते हुए आगे निकल गए. जिसमे चार के मौके पर मौत और कई गंभीररूप से घायल हो गए. इसके बाद 4 अक्टूबर को तिकुनिया थाने में आशीष मिश्रा समेत कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि बाद में एसआईटी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि यह एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई.

Related Articles

Back to top button