जानिए कब देंगे तेजस्वी यादव सभी को अपनी शादी के भोज का न्योता, बताई तारीख

इस वजह से तेजस्वी यादव ने नहीं दिया रिसेप्शन, जानिए खास वजह

पटना: बिहार विधानसभा के आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एलेक्सिस यानी राजश्री से दिल्ली में गुपचुप त्तारीके से शादी रचाई. तेजस्वी यादव के शादी के बाद सभी को उनके शादी के रिसेप्शन का इन्तजार हैं. तेजस्वी के अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ पटना लौटते ही यह माना जा रहा था कि वह बड़ा भोज जरुर करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचने के साथ ही खरमास शुरू हो गया. शादी के बाद तेजस्वी यादव शनिवार को पहली बार आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महिला कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

तेजस्वी ने आरजेडी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि खरमास खत्म होते ही सबको बहुभोज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद खरमास से पहले तैयारी का समय नहीं था. 15 जनवरी को खरमास खत्म होते ही भोज देंगे. जिसमे सभी लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पहले लोग पूछते रहते थे कि शादी कब होगी. शादी का सरप्राइज भी सबको मिल गया, अब खरमास के बाद जल्द ही सबको भोज पर भी बुलाएँगे.

भोज में बड़ी संख्या पहुंचेंगे लोग

तेजस्वी यादव के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि खरमास खत्म होते ही लोगों को बड़े भोज देने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. इस आयोजन में आरजेडी के तमाम बड़े नेता, जिला के अध्यक्षों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि नेता विपक्ष इस भोज में अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित करेंगे.

तेजस्वी ने कहा अब पार्टी का काम शुरू

बता दें तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार आरजेडी कार्यालय पहुंच कर प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार और विरोधियों पर जिस तरीके से हमले किए उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उनका हनीमून पीरियड खत्म हो चुका हैं. अब वह पार्टी के कामों में लगेंगे और पार्टी की मजबूती और कार्यक्रमों में तेजी लाएंगे.

Related Articles

Back to top button