न्यूजनशा ने राजनीति से हटकर साहित्य की ओर बढ़ाया कदम, ये फेमस लेकर आएंगे नजर
न्यूजनशा में प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान के वाणी प्रकाशन के लेखक आएंगे नजर
लखनऊ: न्यूजनशा ताजा ख़बरें चाहे राजनीति हो या बिजनेस, बॉलीवुड सभी को आप तक सबसे पहले पहुंचता रहा हैं। अपने सहपाठकों के प्यार और विश्वास से आज न्यूजनशा ने एक और कदम सफलता की ओर बढ़ाया हैं। अब से न्यूजनशा पर आप देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान के वाणी प्रकाशन के लेखक को देख पाएंगे। इस पोर्टल पर अब आपको साहित्य से जुड़े चेहरे जैसे तस्लीमा नसरीन , उदय प्रकाश , मुन्नवर राणा, अभय दुबे , अरविन्द गौड़ और ममता कालिया दिखाई देंगी। वहीं वाणी प्रकाशन के लेखक अब अपने जीवन की कहानी और किताबों के किस्से इस पर साझा करेंगे। बता दें कुछ ही दिनों में देश का सबसे बड़ा किताबों का मेला शुरू होने जा रहा है उससे पहले न्यूज़नशा और वाणी प्रकाशन की ये बड़ी पहल है।
न्यूजनशा पर शुरू होगा नया कार्यक्रम बातें किताबीं
बता दें न्यूज़नशा की इस नई पहल में शुरू होने वाले कार्यक्रम का नाम होगा ‘बाते किताबीं’ . वाणी प्रकाशन इसी कार्यक्रम से डिजिटल की दुनिया में कदम भी रख रहा है।
वाणी प्रकाशन और न्यूज़नशा की इस शुरुआत को समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने हाथोहाथ लिया है। वहीँ इस पोर्टल की संपादक विनीता यादव ने ट्विटर पर जैसी ही ये खबर शेयर कि तो फेमस पत्रकारों ने खुद से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सन्देश भेजे , आप नेता संजय सिंह ने भी साहित्य से जुड़े इस कार्यक्रम की सराहना की है। बता दें न्यूज़ नशा ने अपना सफर 2019 की लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू किया था और इसी बीच न्यूज़नशा को देश के सबसे बड़े अवार्ड ‘एनबा’ की जूरी ने भी सराहा था, जिसके बाद साल 2021 में इसे देश का हिंदी डिजिटल चैनल अवार्ड भी मिल चुका हैं. न्यूज़नशा ने और भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं जैसे ओटीटी चैनल ज़ी5 पर टेलीकास्ट होना और डेली हंट पर इसकी तमाम ख़बरें टॉप पर चली हैं।