रेलवे में 1785 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियां (Apprentice Recruitment 2021) निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in के जरिए आज यानी 14 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 से जारी. अपरेंटिस के विभिन्न पदों के कुल 1784 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस लिंक पर https://www.rrcser.co.in/pdf/act_2122.pdf क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (Railway Apprentice Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.
Railway Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों (Railway Bharti 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
Railway Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन (Railway Recruitment 2021)शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.