यूपी के 10 मंडलों में बनेंगे 23 नए हाईवे स्टेट, लखनऊ-शाहजहांपुर की दूरी होगी कम
भाजपा सभी मार्गों को मिलाकर बनाएगी हाईवे, जल्द होगा ऐलान
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा सरकार देशवासियों को कई सारी सौगातें देने के साथ कई सारी परियोजाओं का शिलान्यास कर रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के 23 नए स्टेट हाइवे जल्द घोषित किए जाने वाले हैं. ये स्टेट हाइवे के यूपी के 10 मंडलों के 24 जनपदों को जोड़ेंगे. इन हाइवे की कुल लंबाई 2053.762 किलोमीटर होगी. इनमें बदायूं भी शामिल होगा. जिले के स्टेट हाइवे घोषित होने वाले मार्गों में पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं तक 123.48 किलोमीटर लंबा मार्ग भी शामिल है. इस स्टेट हाइवे को एसएच 126 के नाम से जाना जाएगा. जानकारी के मुताबिक स्टेट हाइवे घोषित किए जाने के बाद जो सड़क 3 या 3.75 मीटर चौड़ी हैं, उन्हें 7 मीटर करने की तैयारी है. जो मार्ग 7 मीटर चौड़ाई में बने हैं, वह उसी तरह रहेंगे.
बीजेपी सभी जिला मार्गों को मिलाकर बनाना चाहती हैं हाईवे
बता दें कि भाजपा सरकार में प्रमुख और अन्य जिला मार्गों को मिलाकर स्टेट हाइवे घोषित करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत 10 मंडलों के 24 जनपदों को जोड़ते हुए 23 मार्गों को स्टेट हाइवे घोषित कराने के प्रस्ताव शासन को भेजा गया था.अब शासन ने जांच के बाद प्रस्तावित सभी मार्गों को स्टेट हाइवे में कन्वर्ट करने का फैसला लिया है.
इन जनपदों में बनेंगे स्टेट हाइवे
एटा, फर्रुखाबाद, मथुरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, उरई, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में स्टेट हाईवे बनेंगे.
जानिए स्टेट हाइवे के मार्गों के नाम
एटा-कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग, मथुरा-सादाबाद-जलेसर-अवागढ़ मार्ग, सिरसा-कोरांव-डममडगंज मार्ग, बूढ़नपुर-दीदारगंज से मेंहनाजपुर-औड़िहार मार्ग, भमौरा-शाहबाद-बिलारी मार्ग, पुवायां-निगोही-तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं, सौरिख-कुसमरा-मैनपुरी-अलीगंज-कादरगंज-पटियाली बदायूं समेत 23 मार्ग शामिल हैं.
इन हाईवे को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संजय कुमार गोयल ने तीन या पौने चार मीटर की चौड़ाई में बने है मार्गों को 7 मीटर में तैयार कराने के लिए अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, बांदा, मध्यक्षेत्र, आगरा के चीफ इंजीनियरों से अनुमानित खर्च मांगा है. माना जा रहा है कि यह अनुमान मिलने के बाद प्रस्तावित 23 स्टेट हाइवे की घोषणा कर दी जाएगी.
लखनऊ-शाहजहांपुर की दूरी हो जाएगी कम
पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं स्टेट हाइवे बनने के बाद शाहजहांपुर की दूरी लगभग 28 किलोमीटर कम हो जाएगी. फिलहाल सड़क बढ़िया न होने की वजह से लोग बरेली होकर शाहजहांपुर जाना पसंद करते हैं. बरेली होकर शाहजहांपुर की दूरी 140 किलोमीटर पड़ती है. बदायूं-दातागंज-तिलहर होकर शाहजहांपुर की दूरी 112 किलोमीटर ही रह जाएगी.