अखिलेश के ‘जीरो सीट’ वाले बयान पर प्रियंका का पलटवार, ज्योतिषी हैं क्या
प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें भी की आरक्षित
लखनऊ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस एड़ी-चोटी जोर लगा रही हैं। ऐसे में यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के प्रयास में लगीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्य की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अखिलेश यादव की ‘जीरो सीट’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया ने सपा मुखिया के बयान पर जब प्रियंका का जवाब मांगा तो उन्होंने कहा, ”अखिलेश यादव ज्योतिषी हो सकते हैं। तभी उन्हें लगता है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शून्य सीटें मिलेंगी, हम भी देखेंगे क्या होता है।”
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 3 दिसंबर को बुंदेलखंड के झांसी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनसे यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता को लेकर जब सवाल किया तो सपा मुखिया ने कहा, सूबे की सियासत में कांग्रेस पार्टी की भूमिका मुझे नहीं पता. यूपी की जनता कांग्रेस को नकार देगी. इतना ही नहीं हो सकता है कांग्रेस की गिनती जीरो हो जाए।
प्रियंका ने अखिलेश पर किया वार, कहा- ज्योतिषी
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका गांधी वाड्रा बीते दो दिन से पार्टी की प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी की मीटिंग ले रही थीं। मंगलवार को बैठक समाप्त होने के बाद कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान प्रियंका गांधी पत्रकारों से मुखातिब थीं. इसी दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के ‘जीरो सीट’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि यूपी कांग्रेस प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक में पार्टी के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर चर्चा हुई.
वहीँ प्रियंका वाड्रा ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है। बुधवार को दिन में 12 बजे कांग्रेस अपने लखनऊ कार्यालय में यूपी की महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी। बता दें कि यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली प्रियंका ने महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित कर रखी हैं।
ये भी पढ़ें
अखिलेश-जयंत ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- किसानों का इंकलाब होगा, 22…