बसपा-कांग्रेस के 5 नेताओं ने पार्टी से की बगावत सपा में हुए शामिल, जानिए वजह
बसपा-सपा के ये 5 नेता हुए बागी, समाजवादी पार्टी का थामा दामन
लखनऊ: यूपी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रही हैं. वहीँ सभी पार्टियों के नेता दूसरी पार्टियों में भी शामिल हो रहे हैं. वकई पार्टियां अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन भी कर रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी है. रविवार को सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस और बसपा छोड़कर आए पांच नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस-बसपा नेताओं ने थामा सपा का दामन
इस खास मौके पर सपा पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए इन नेताओं ने सपा पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. इन नेताओं ने समाजवादी पार्टी की रीति- नीति व विचारधारा से प्रभावित होकर बगैर किसी दबाव के समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैये, मंहगाई, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और प्रयागराज जिले में हो रही हत्याओं और किसानों के उत्पीड़न से परेशान होकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा है.
सपा में शामिल होने वाले नेताओं में चार बार के पार्षद निजामुद्दीन ने भी कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामा है, जबकि पांचवी बार प्रधान निर्वाचित सलीम खान ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ली है. वहीं बीडीसी सदस्य विनोद पासी ने भी बसपा छोड़कर समाजवादी की साइकिल की सवारी कर ली है. इसके साथ ही साथ बसपा छोड़कर बीडीसी सदस्य मोहम्मद अली और अशर्फीलाल गौतम ने भी सपा का दामन थाम लिया है.
सपा नेता ने कहा- पार्टी भीड़ नहीं अच्छे नेता ला रही हैं
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा है कि सपा पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी भीड़ नहीं बढ़ा रही है, बल्कि ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की रीति-नीति में अपना विश्वास जताया है. इता ही नहीं उन्होंने कहा अखिलेश यादव को अपना नेता माना है. उन्होंने कहा है कि दूसरे दलों को छोड़कर आए इन नेताओं का मजबूत जनाधार भी है और इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.
सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ लोग लगातार जुड़ रहे हैं. अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, इससे जाहिर है कि प्रदेश में बदलाव तय है. कांग्रेस और बसपा छोड़कर नेता सपा में शामिल हो रहे हैं, इससे प्रत्याशियों को चुनाव जीतने में भी मदद काफी मिलेगी.