‘दामिनी’ का जन्मदिन:मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में काम,
लेकिन फिर हो गईं गुमनाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि 58 साल की हो गई हैं। दामिनी के साथ ही कई हिट फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ सुनी-अनसुनी बातें…
17 साल की उम्र में बनी थीं मिस इंडिया
मीनाक्षी का जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में एक तमिल परिवार में हुआ था। वे भरतनाट्यम, कत्थक समेत चार तरह के नृत्य कला में माहिर थीं। मीनाक्षी ने मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
मीनाक्षी मिस इंडिया रह चुकी हैं।
‘घातक’ थी आखिरी फिल्म
‘दामिनी’, ‘हीरो’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार 1996 में आई फिल्म ‘घातक’ में दिखी थीं। उसके बाद से ना तो उनकी कोई फिल्म आई और ना ही वो किसी बॉलीवुड पार्टी या फंक्शन में नजर आईं। एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन क्लासिकल डांसर मीनाक्षी ने लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया। अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे बड़े फिल्म स्टार्स उनके हीरो रहे।
ये थी बॉलीवुड छोड़ने की वजह
कहा जाता है कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी उस वक्त अपनी ज्यादातर फिल्मों में बतौर हीरोइन मीनाक्षी को ही लेते थे। इसका राज तब खुला, जब एक दिन संतोषी ने मीनाक्षी से अपने प्यार का इजहार कर दिया। हालांकि, मीनाक्षी ने संतोषी का प्रपोजल तो ठुकरा दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया।
पति हरीश मैसूर और बच्चों के साथ मीनाक्षी।
बैंकर से की शादी
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद मीनाक्षी ने हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी कर ली। ये शादी न्यूयॉर्क में रजिस्टर कराई गई। दोनों शादी के बाद पूरे परिवार के साथ टेक्सास में रहते हैं। मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं, एक का नाम केंद्रा और दूसरे का नाम जोश है।
डांस क्लास के दौरान मीनाक्षी।
चलाती हैं डांस क्लास
मीनाक्षी टेक्सास में डांस क्लास चलाती हैं और समय-समय पर अपनी पूरी टीम के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं। वे कई बड़े कार्यक्रमों में अपनी टीम के साथ डांस कर चुकी हैं। कुछ सालों पहले वे एक्टर ऋषि कपूर से मिली थीं, लेकिन उनके बदले रूप को ऋषि भी पहचान नहीं सके थे।
खबरें और भी हैं…