कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को आज हरी झंडी दिखाएंगे CM योगी आदित्यनाथ
कानपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को कानपुर (Kanpur) वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. आज मुख्यमंत्री कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन (Kanpur Metro Trial Run) को हर झंडी दिखाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कानपुर मेट्रो में सफर कर ट्रेन का निरीक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने मेट्रो डिपो का मौका मुआयना कर तैयारियों को परखा. मुख्यमंत्री को कोचों में उपलब्ध सुविधाएं, प्लेटफार्मों की व्यवस्थाएं भी दिखाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मुख्यमंत्री डिपो में मेन गेट से अंदर आएंगे. डिपो में ही सभास्थल बनेगा, जिसमें 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री को मेट्रो ट्रेन में बैठाकर निरीक्षण कराया जाएगा. बता दें पहले चरण के तहत यूपीएमआरसी ने आईआईटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर लंबा एलीवेटेड ट्रैक तैयार किया है। इस रूट पर नौ मेट्रो स्टेशन (आईआईटी, कल्याणपुुर, एसपीएम, विश्वविद्यालय, गुरुदेव, गीता नगर, रावतपुर, हैलट, मोतीझील) बनाए गए हैं. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की औसत दूरी एक किलोमीटर है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर से कानपुर में मेट्रो दौड़ने लगेगी. मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ज़ीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री जीका प्रभावित श्यामनगर जाकर मौके पर स्थिति और तैयारियों का भी जायजा लेंगे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे. बता दें कानपुर के नौ मोहल्लों में जीका वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मंगलवार को 16 नए मरीज मिलने के बाद अब शहर में सक्रमितों की संख्या 105 हो गई है.