तेल सस्ता होने पर क्षेत्र में पेट्रोल डीजल की हुई किल्लत , ग्राहकों को हो रही परेशानी
आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में इन दिनों पेट्रोल तथा डीजल के दामों में आई गिरावट की वजह से पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है। पेट्रोल पंप खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं क्षेत्र के कुछ पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं, जिस पर “पेट्रोल नहीं है “का बोर्ड लगा हुआ है। ऐसे में किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं ग्राहकों को भी निराश होकर लौटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब तेल के दामों में काफी बढ़ोतरी की गई थी तब क्षेत्र का कोई भी पेट्रोल पंप बंद नहीं हुआ तथा महंगे दामों पर लोगों को पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ा।ऐसे में अब पेट्रोल डीजल में थोड़ा राहत मिलने पर ग्राहकों को परेशानी हो रही है। कुछ पेट्रोल पंप खुले हुए हैं जहां लोगों की काफी भीड़ लग रही है। ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं जहां पेट्रोल डीजल नहीं है का बोर्ड लगा हुआ है। स्थानीय निवासी ब्रिज भूषण त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने डीजल पेट्रोल सस्ता होने की वजह से पेट्रोल नहीं है का बोर्ड लगा दिए हैं। वही इमरजेंसी में भी लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि की जा रही थी तो हमेशा तेल उपलब्ध रहता था अब सस्ता होने पर पेट्रोल पंप संचालक तेल नहीं मंगवा रहे। ऐसे में स्थानीय लोग कहां जाएंगे। क्षेत्र में इन दिनों यह समस्या बहुत बड़ी समस्या हो गई है जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है।