डीएपी न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने किया रोड जाम, जमकर किया हंगामा
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में डीएपी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला समझा-बुझाकर शांत कराया।पूरा मामला खैरगढ़ क्षेत्र के कनवाड़ा का है। जहां पर विगत कई दिनों से डीएपी के लिए भटक रहे किसानों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंचकर जाम लगा दिया। साथ ही अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप भी लगाया। किसानों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया। इस दौरान करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा, जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों का कहना था कि वह डीएपी के लिए विगत कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। डीएपी ना मिलने के अभाव में उनकी आलू और बाजरा की फसल नहीं बोई जा पा रही है।