पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही घायल

बुलंदशहर कोतवाली गुलावठी पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को बचाने के दौरान गिरने से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने दो दिन पूर्व एक गार्ड की चोरी की गयी बंदूक, एक तमंचा व कई जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए है। बदमाश नदीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अकबरपुर झोंझा मार्ग पर एक आम के बाग की तरफ जा रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश नदीम काला की गुलावठी में खाला रहती है और वह खाला के घर से चोरी की गई बंदूक को बाग में छुपाने जा रहा था। शातिर बदमाश का नाम नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ है। जो वर्तमान में बुलंदशहर के बीसा कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। सामने की तरफ से आती गोली से बचने के चक्कर में कांस्टेबल मनोज दीक्षित गिरने से चोटिल हो गया।

पुलिस ने शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक तमंचा, सात जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी व अन्य संगीन मामले जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। बताया कि दो दिन पूर्व बुलंदशहर में स्थित अजय इंजीनियरिंग वर्क्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली देहात थाने में दर्ज करायी गयी थी। चोरी की लाईसेंसी बंदूक शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से बरामद की गई है।अपना इलाका छोड़ बुलंदशहर में करता है वारदातेंएसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जो हापुड़ का रहने वाला है और बुलंदशहर में वारदातों को अंजाम देता है अपना जनपद छोड़ पड़ोसी जनपद में लूट चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता है तथा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button