अधिकारी से बदसलूकी एफआईआर दर्ज, पर जानिए पुरा मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका में सोमवार को बोर्ड मीटिंग के दौरान वार्ड सभासदों ने जमकर हँगामा किया, हंगामे के दौरान वार्ड सभासदों ने नगर की चरमराती सफाई व्यवस्था के लिए नगर स्वस्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल को जुम्मेदार ठहराते हुए भारी मीटिंग में उनके साथ जमकर बदसलूकी की।

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर की सिटी नगर पालिका का है, जहाँ बोर्ड मीटिंग में सफाई को लेकर नाराजगी और बदसलूकी बोर्ड मीटिंग में देखने को मिली, जहां नगर की सफाई व्यवस्था से नाराज़ नगर पालिका चैयरमैन अंजू अग्रवाल ने भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल पर कार्यवाही करते हुए उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया है। इस बारे जानकारी देते हुए नगर पालिका चैयरमैन अंजू अग्रवाल ने बताया की आज की बोर्ड मीटिंग में 15 से 20 करोड़ के टेंडर पास हुए है।जिसके चलते नगर में सौन्दर्यकरण के कार्य, सड़क किनारे बैंचे बनवाने का कार्य और लाईट लगवाने के कार्य जल्द ही किया जायेगा। बोर्ड मीटिंग में हुए हंगामे के बारे में बोलते हुए चैयरमैन साहिब ने कहा कि नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया है। वही बदसलूकी पर बोलते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल ने कहा की भरी बोर्ड मीटिंग में उनके साथ बदसलूकी की गई है।जिसकी शिकायत वह पुलिस में करेंगे।

मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई बदसलूखी के मामले में शिकायत पर आरोपी सभासद प्रवीण पीटर के खिलाफ़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल सोमवार को नगर पालिका में बोर्ड मीटिंग के दौरान नगर की खराब सफाई व्यवस्था से सुबध होकर वार्ड सभासदों ने जमकर हँगामा किया था। इसी दौरान नगर के एक वार्ड सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार के साथ बदसलूखी करते हुए हाथापाई की थी। जिसकी लिखित शिकायत पिडीत अधिकारी अतुल कुमार ने नगर कोतवाली में की थी। जिसमें पुलिस ने तुरंत एससीएसटी में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button