इटली दौरे से भारत लौटे PM मोदी, आज टीकाकरण पर 40 जिलों के DM के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह इटली दौरे से भारत वापस लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं PMO ने ट्वीट कर उनके आज के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली बैठक में उन 40 जिलों के जिलाधिकारियों से बात करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण कम हुआ है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi returns to the country after concluding his visit to Rome (Italy), Vatican City and Glasgow (Scotland). pic.twitter.com/COHyvgSjCX
— ANI (@ANI) November 3, 2021
महाराष्ट्र, झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और अन्य राज्यों के जिलों टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 107.29 करोड़ के पार (1,07,29,66,315) पहुंच गया।बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल पेरिस समझौते पर खरा उतरा है बल्कि उसने अगले 50 सालों के लिए एक महत्वाकांक्षी जलवायु एजेंडा भी निर्धारित किया है।
ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन कॉप 26 के समापन के बाद स्वदेश रवाना हुए मोदी ने ट्वीट किया हमारी धरती के भविष्य को लेकर दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए और स्कॉटिश लोगों को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कई पुराने दोस्तों को लंबे समय के बाद व्यक्तिगत रूप से देखना और कुछ नए लोगों से मिलना अद्भुत था। मैं अपने मेजबान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्कॉटलैंड के लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने खूबसूरत ग्लासगो में गर्मजोशी से आतिथ्य सत्कार किया।