प्रयागराज से देश के 12 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, इंदौर के लिए भी हवाई सफर शुरू
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) को रविवार एक नई हवाई सेवा (new air service) की सौगात मिली है. प्रयागराज से इंदौर के बीच हवाई सेवा शुरु होने के बाद प्रयागराज शहर 12 वें शहर से जुड़ गया है. इंदौर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई सेवा का शुभारम्भ किया. फ्लाइट के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने पर सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस मौके पर सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना सब उड़ें सब जुड़ें, हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे. उन्होंने कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट का जाल बिछाया गया है.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि 2017 में यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब सिर्फ दो एयरपोर्ट ही संचालित थे, लेकिन आज यूपी में 9 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं. यूपी में सिर्फ पहले 24 उड़ानें थीं आज 75 उड़ानें हो गईं हैं. अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. कुशीनगर एयरपोर्ट से भी नवंबर में दो फ्लाइट शुरू हो रही हैं. इसके साथ ही नोएडा में अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का भी निर्माण हो रहा है.
सपा की किसान नौजवान यात्रा का समापन
समाजवादी पार्टी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का समापन प्रयागराज में रविवार को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर किया गया. 63 दिन में पौने तीन सौ विधानसभाओं तक यह यात्रा पहुंची. इस मौके पर SP प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी को सत्ता से हटा देंगे. नरेश उत्तम पटेल ने शिवपाल यादव द्वारा गठबंधन न करने के आरोपों पर कहा कि प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को ही नेता मानती है. छोटे दलों का स्वागत है, लेकिन अखिलेश यादव को ही नेता मानना होगा.