सपा का विजय रथ लेकर आज हरदोई पहुंचेंगे अखिलेश तो गोरखपुर में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार
हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार के दिन ताबड़तोड़ रैलियों के नाम रहेगा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज जहां हरदोई (Hardoi) में विजय रथ लेकर पहुंचेंगे तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शहर गोरखपुर में चुनावी हुंकार भरेंगी. दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहारनपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे. समाजवादी पार्टी के सीतापुर से एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि अखिलेश यादव आज हरदोई में विजय रथ लेकर आएंगे. जगह-जगह उनका स्वागत होगा. अखिलेश यादव सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए चुनावी सेनाएं तैयार हो चुकी हैं. हरदोई में समाजवादी पार्टी का शंखनाद होगा और सभी सीटों पर सपा का परचम लहराएगा. कारसेवकों पर गोली चलाने के मामले में समाजवादी पार्टी पश्चाताप करेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. सीता पति थे और राजा भी थे. सीतापति होने के नाते उन्होंने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर आतताई रावण की लंका ध्वस्त की. साथ ही राजा होने के नाते समाज के सबसे छोटे वर्ग के कहने पर उन्होंने माता सीता का परित्याग किया और राजधर्म निभाया. उन्होंने कहा वर्तमान समय में जिस प्रकार की परिस्थिति आ रही होंगी संविधान बचाने के लिए उस समय जो कदम सही लगा उसे उठाया गया होगा. समाजवादी पार्टी के ही एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने का प्रचार बंद करें क्योंकि आने वाले समय में जनता इनके झूठ के प्रचार को बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि आज अधूरे उद्घाटन पीएम कर रहे हैं. झूठ के शिलान्यास हो रहे हैं. उन्होंने कहा वर्तमान समय में यूपी में अघोषित इमरजेंसी लागू है. महंगाई से लोग परेशान है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. किसान परेशान हैं. सरकार लगातार किसान विरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा सरदार पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है और पटेल जयंती पर सपा नेता संकल्प ले रहे हैं उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाएंगे.