देश में कोरोना से राहत, 24 घंटे में आए 14313 नए केस, 549 मरीज़ों की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन ऊपर-नीचे कर रही है. कभी कोरोना का चढ़ता ग्राफ डरा रहा है तो कभी कम होते मामले राहत दे रहे हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) के इस तरह के आंकड़ों को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की चेतावनी सही साबित होती दिख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार 313 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 549 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 लाख 61 हजार 555 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 57 हजार 740 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,05,43,13,977 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 56,91,175 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आंकड़ों में जानें राज्यों में कोरोना की क्या है स्थिति.
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,44,857 हो गई. इसके अलावा 471 और रोगियों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 31,156 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 6,648 और लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 48,43,5768 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 78,722 है. बीते 24 घंटे में 71,681 नमूनों की जांच की गई.
कर्नाटक में कोरोना के 381 नए मामले आए सामने
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,87,694 हो गई. इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 38,061तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 305 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,40,978 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,626 है. आज राज्य में अब तक 5.06 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसके अलावा कोविड-19 रोधी टीकों की 6.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है.