कोविड से मौत के आंकड़े बढ़े, 24 घंटों में 585 मरीजों ने गंवाई जान; मिले 13,451 नए मामले
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के चलते देश में मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. बीते 24 घंटों में 585 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 13 हजार 451 नए मामले मिले. नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 55 हजार 653 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, 1 लाख 62 हजार 661 मरीजों का इलाज जारी है.
इस महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1201 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,05,051 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, कल कोविड-19 के 889 मामले सामने आए थे, जो गत वर्ष पांच मई के बाद सबसे कम आंकड़ा था. कोरोना से मरने वालों की संख्या कल की तुलना में आज 20 बढ़ गई, इस प्रकार आज का मौत का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया, जबकि कल यह महज 12 था, जो पिछले 18 माह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें थीं.
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 1,40,060 हो गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के अस्पतालों से ठीक होकर 1370 मरीज निकले और इस प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,38,395 हो गयी है.
दिल्ली में संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत
दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं संक्रमण से किसी रोगी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शहर में 14,39,671 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 25,091 है. एक दिन पहले संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 50,202 नमूनों की जांच की गई.
केरल में 7 हजार से ज्यादा नए मरीज
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,163 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 482 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,19,952 हो गई जबकि मृतक संख्या 29,355 पर पहुंच गई.