अखिलेश यादव का अपने संसदीय क्षेत्र में 27 को आगमन, 28 को 130 मेधावियों को लैपटॉप देंगे उपहार

आजमगढ़ में कल 27.10.2021 को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्टी के विधायकों,पूर्व विधायकां व पूर्व सांसदों की बैठक जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में हुई। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव दिनांक 27.10.2021 को हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन आजमगढ़ में 03 बजे आयेंगे। रात्रि विश्राम भी जनपद में करेंगे। दिनांक 28.10.2021 को प्रातः 10 बजे श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा के प्रांगण में सत्र 2020 में उर्त्तीण कक्षा 10 वीं व 12वीं के 130 उत्कृष्ट मेरिट के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित करेंगे।

इसके पूर्व उन्होंने अपनी सरकार में 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किया था। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान योगी जी की सरकार ने 2017 के चुनाव में अपने संकल्प पत्र में कहा था कि सभी छात्रों को टैबलेट व हर महीने 1 जी0बी0 डाटा मुफ्त देंगे। लेकिन पॉच साल बीत गये। योजना का पता नहीं चला। बैठक में पूर्व मंत्री बलराम यादव एम0एल0सी0,पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव,आलमबदी, डॉ संग्राम यादव,नफीस अहमद,पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम ’करैली’,पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव,अध्यक्ष जिला पं0 विजय यादव,पूर्व मंत्री डा0रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक आदिल शेख, बेचई सरोज, कमला यादव, रामजग राम, बृजलाल सोनकर, हरिप्रसाद दूबे, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button