PM के 28वें दौरे की तैयारियों के 7 फोटो:25 अक्टूबर को 2 घंटे के लिए वाराणसी आएंगे; बन रहे 5 जर्मन हैंगर पंडाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। वे 3 माह 10 दिन बाद 2 घंटे के लिए आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी का यह उनका 28वां दौरा है। इस दौरान प्रधानमंत्री 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं के जरिए पूर्वांचल को साधेंगे। यूपी में अब चुनाव होने में महज चार माह बचे हैं। ऐसे में पीएम का काशी दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री की सभा के लिए मेहदीगंज में 40 बीघा जमीन में 5 जर्मन हैंगर पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें दो लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए वे मिर्जामुराद क्षेत्र में पहुंचेंगे। सबसे पहली बार वह मिर्जामुराद क्षेत्र में 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले आए थे। फिर 30 नवंबर 2020 को वह मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी आए थे और अब 25 अक्टूबर को उनका आगमन तय हुआ है।

भाजपा नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री की सभा में 2 लाख लोग जुटेंगे। इनमें से 42 हजार युवा 21 हजार बाइक से आएंगे। बाबतपुर से रिंग रोड होते हुए सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मेहदीगंज स्थित सभास्थल जाएंगे तो उनके स्वागत के लिए जगह-जगह 50 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

मेहदीगंज और उसके आसपास के गांवों में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। पुलिस और एलआईयू की टीम घर-घर जाकर लोगों का सत्यापन कर रही है। पुलिस अफसरों के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन से 24 घंटे पहले से मेहदीगंज में बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए समतल की जा रही जमीन। यह पहला ऐसा अवसर होगा जब प्रधानमंत्री अपने काशी दौरे में किसी परियोजना का शिलान्यास नहीं करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर से यह तय होगा कि जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई 31 परियोजनाओं की सूची में से वह किनका लोकार्पण करेंगे।

इन परियोजनाओं की PMO को भेजी गई है सूची

1011.29 करोड़ रुपए से रखौना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ तक निर्मित 16.98 किलोमीटर लंबी रिंग रोड फेज-23509.14 करोड़ रुपए से निर्मित वाराणसी से बिरनो (गाजीपुर) तक 72.15 किलोमीटर लंबा वाराणसी-गोरखपुर एनएच 29 राजमार्ग।201.65 करोड़ रुपए से वरुणा नदी में 9.8 किलोमीटर लंबाई तक चैनेलाइजेशन और नदी तट के विकास का काम।72.91 करोड़ रुपए से रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन कार्य।70 करोड़ रुपए से बीएचयू में धनराज गिरी ब्वॉयज हास्टल ब्लाक का निर्माण कार्य।40 करोड़ रुपए से विवेकानंद छात्रावास के पीछे संकाय और अधिकारियों के लिए आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण।28.78 करोड़ रुपए से बीएचयू में 200 डबल सिटिंग रूम गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य।27.82 करोड़ रुपए से बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र का निर्माण कार्य।26.77 करोड़ रुपए से सर्किट हाउस परिसर में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण।26.21 करोड़ रुपए से वरुणा नदी का कोनिया घाट पुल।23. 31 करोड़ रुपए से टाउनहाल में अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क का विकास कार्य।23 करोड़ रुपए से शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट।19.14 करोड़ रुपए से बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा नदी का कालिकाधाम पुल।18.66 करोड़ रुपए से वाराणसी छावनी परिसर से पड़ाव तक 6.015 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का काम।18.96 करोड़ रुपए की लागत से शहर के 8 कुंडों का सुंदरीकरण और संरक्षण का काम।16.22 करोड़ रुपए से दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार।13.53 करोड़ रुपए से पुरानी काशी के राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य।12.65 करोड़ रुपए से जंगमबाड़ी वार्ड का विकास कार्य।10.85 करोड़ रुपए से औद्योगिक अस्थान चांदपुर में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य।10.78 करोड़ रुपए से प्रसाद योजना फेज-2 के तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य।10.66 करोड़ रुपए से गंगा-गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण।8.22 करोड़ रुपए से लालबहादुर शास्त्री फल एवं सब्जी मंडी पहड़िया के नवीनीकरण का कार्य।6.94 करोड़ रुपए से पद्म विभूषण स्व. गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट बहुउद्देशीय हाल का उन्नयन कार्य।6.41 करोड़ रुपए से आराजीलाइन ब्लाक के भदारसी में 50 बेड एकीकृत आयुष अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य।5.14 करोड़ रुपए से कैथी में गंगा नदी के तट पर मार्कंडेय महादेव घाट का नवनिर्माण कार्य।2.74 करोड़ रुपए से प्रसाद योजना के तहत राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास कार्य।2.59 करोड़ रुपए से चकरा तालाब का सुंदरीकरण और संरक्षण का कार्य।2.02 करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी के पांच घाटों के पुनरोद्धार।1.70 करोड़ रुपए से राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइन के नवीनीकरण का काम।1.60 करोड़ रुपए से शूलटंकेश्वर गंगा घाट पर पर्यटन विकास कार्य।पंडित दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी हरहुआ में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय भवन का निर्माण कार्य।

Related Articles

Back to top button