केशव प्रसाद मौर्य आज अयोध्या में, डिप्टी सीएम विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाऊस में करेंगे बैठक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार (आज) दोपहर में अयोध्या आएंगे। वे सर्किट हाऊस में पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के बाद अयोध्या की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगेl अयोध्या आने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अयोध्या में कई रेल उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए बतौर लोक निर्माण विभाग मंत्री 17751 लाख की संस्तुति की हैl
अयोध्या की राम की पैड़ी जहां पूरे साल पर्यटकों का लगा रहता मेला
अयोध्या की राम की पैड़ी जहां पूरे साल पर्यटकों का लगा रहता मेला
बड़ी बुआ व मोदहा उपरिगामी पुल के लिए 17751 लाख की की है संस्तुति
प्रदेश सरकार विश्वविख्यात ऐतिहासिक व पौराणिक नगरी अयोध्या को शत प्रतिशत जाम मुक्त बनाये जाने के लिए प्रयत्नरत है इसके लिए अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग सं0-112 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु बनवाये जाने के लिए रू. 6291.60 लाख धनराशि की संस्तुति प्रदान की।
जनपद अयोध्या के अंतर्गत रेल प्रखण्ड जफराबाद-अयोध्या-लखनऊ के अयोध्या स्टेशन के पश्चिम यार्ड में किमी- 968/2-3 पर स्थित रेलवे सम्पार सं0- 121बी (मोदहा) पर फोरलेन रेल उपरिगामी सेतु बनवाये जाने के लिए रू. 11459.74 लाख धनराशि की संस्तुति प्रदान की। बेहतर सड़कों के माध्यम से सुगम्य यातायात के मामले में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाये जाने हेतु प्रयत्नरत हैl
शाम सात बजकर 45 मिनट तक तक अयोध्या में रहेंगे
केशव मौर्य राजकीय हेलीकाप्टर से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर अयोध्या हवाई पट्टी पहुचेंगेl वे तीन बजकर 45 मिनट से अगले 25 मिनट तक सर्किट हाऊस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगेl इसके बाद वे अयोध्या में चार बजकर 30 मिनट से लेकर शाम सात बजकर 45 मिनट तक तक रहेंगेl माना जा रहा है कि इस बीच श्री मौर्य मंदिरों में दर्शन के अलावा कारसेवकपुरम जा सकते हैंl