योगी के जनता दरबार में रो पड़ी महिला:पुलिस की शिकायत की, CM बोले- तत्काल हो एक्शन

गोरखपुर में CM योगी की 2 घंटे चली जनता दरबार, 200 से ज्यादा फरियादी पहुंचे।

गोरखपुर में प्रवास के 5वें दिन शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। यहां उन्होंने फरियाद सुनी। इसी दौरान एक महिला सीएम के सामने रो पड़ी। इस पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस के खराब व्यवहार की शिकायत की
करीब 2 घंटे की जनता दरबार में करीब 200 से ज्यादा फरियादी पहुंचे थे। जिसमें सबसे ज्यादा पुलिस की कामकाज और खराब व्यवहार के मामले सामने आए। किसी ने कहा कि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती तो कोई बोला पुलिस विरोधियों से मिलकर कार्रवाई नहीं कर रही है। यह सुन CM ने अधिकारियों से कहा कि थाने में आने वाली जनता की शिकायतों का जल्दी समाधान होना चाहिए। टालमटोल करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

CM ने कहा- शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी

राजस्व के मामले आने पर सीएम ने कमिश्नर से कहा कि तहसील दिवस और थाना दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। शिकायतकर्ता को उनके मामले में की गई कार्रवाई से संतुष्ट किया जाना चाहिए। कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी विपिन टाडा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसके साथ ही उन्होंने अपने श्वान(डॉग) कालू और गुल्लू को भी दुलार किया।

गायों को खिलाया गुड़ व चना

सुबह सीएम ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर पूजन किया। मंदिर का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। वहीं, जनता दर्शन के बाद वह गो-सेवा के लिए गोशाला गए। हमेशा की तरह उन्होंने कुछ वक्त अपने श्वान(डॉग) कालू और गुल्लू के साथ भी गुजारा।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button