BJP के मंत्री और विधायक ने CM नीतीश कुमार से कहा- केवल अंजुमन इस्लामिया नहीं, रामकृष्ण भवन भी बनाएं

BJP की मांग, बिहार में बने रामकृष्ण भवन:

बिहार में अंजुमन इस्लामिया भवन बनाने का CM नीतीश कुमार का ऐलान, भाजपा को नहीं भाया। BJP से आनेवाले मंत्री नीरज सिंह बबलू और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सरकार से बिहार में राम-कृष्ण भवन बनाने की मांग कर दी है। साथ ही विधायक ने धार्मिक न्यास बोर्ड भवन के जर्जर हालात पर भी सवाल खड़े किए हैं। मंत्री ने कहा है- “बिहार में श्रीराम, बुद्ध के नाम से भी भवन बनाए जाने चाहिए, जिससे इन समुदायों के लोगों को भी सहूलियत मिल सके।’

35 करोड़ की लागत से बन रहा अंजुमन इस्लामिया का नया भवन

पटना के अशोक राज पथ स्थित अंजुमन इस्लामिया वक्फ की बुनियाद शहर के कुछ जाने-माने मुसलमानों ने 1885 में रखी थी। इसमें एक अंजुमन इस्लामिया हॉल का निर्माण हुआ। भवन में मुसलमान अपने मसलों को हल करते थे। आपदा के वक्त पीड़ित इस भवन में आकर रहते थे। स्वतंत्रता संग्राम के समय महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, अबुल कलाम आजाद समेत कई बड़े राजनेताओं का यहां कई बार भाषण हुआ। अब यहां मुस्लिम संगठनों की बैठकें होती है। साथ ही शादी-विवाह व अन्य आयोजनों के लिए इसे बुक किया जाता है। फिलहाल इसका नया भवन बनाया जा रहा है, और पुराने भवन को तोड़ दिया गया है। नई इमारत 35 करोड़ की लागत से सात मंजिला बनाई जानी है। निर्माण का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री के ऐलान के अनुसार, पटना के अंजुमन इस्लामिया भवन की तर्ज पर बिहार के विभिन्न हिस्सों में भी भवन बनाये जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button